मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह ने बताया कि नगर के केशरबाग में जन सहयोग से प्रारंभ की गई दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना में श्री हर्ष अग्रवाल द्वारा तीन क्विंटल गेहूं, श्री असीम जोसम द्वारा 1501 रूपए राशि, उद्यानिकी विभाग द्वारा दो कैरेट टमाटर, श्री गुलाबराव खाड़े बोरगांव द्वारा 30 किलो बैंगन, डॉ. ब्रजेश बारस्कर द्वारा 5000 रूपए नगद राशि, जिला न्यायालय बाबू संघ द्वारा 100 किलो आटा, श्रीमती वर्षा रविन्द्र खाड़े द्वारा 50 किलो गेहूं, श्री सतपाल मगरदे द्वारा 50 किलो आटा एवं 10 किलो सब्जी, भीमनगर बडोरा द्वारा 15 किलो आटा, 05 किलो गेहूं, 05 किलो चावल, नगरपालिका बैतूल द्वारा भोजन पैक करने हेतु दस हजार खाकी पैपर पैकेट, महिमा सब्जी भंडार द्वारा 09 कैरेट टमाटर एवं श्री जगमोहन खण्डेलवाल द्वारा 20 किलो तुअर दाल दान की गई है।
श्रीमती सिंह ने बताया कि 30 मार्च सोमवार को दीनदयाल रसोई योजनांतर्गत भोजन से वंचित व्यक्तियों को 1984 भोजन पैकेट वितरित किए गए एवं संध्या के लिए 2000 पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।
जिला प्रशासन एवं नगरपालिका परिषद् बैतूल ने नगर के वरिष्ठ नागरिकों, व्यावसायियों, स्वयंसेवी संगठनों से अपील की है कि आपदा की इस घड़ी में अधिक से अधिक दानराशि अथवा सामग्री भेंट करें ताकि भोजन से वंचित व्यक्तियों को नियमित भोजन उपलब्ध कराया जा सके।
दीनदयाल रसोई के संचालन में मिला जनसहयोग