जिला शिक्षा अधिकारी श्री एलएल सुनारिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार 12 मार्च को हाईस्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत गणित विषय के प्रश्न पत्र में संयुक्त संचालक लोक शिक्षण एवं सहायक आयुक्त आदिम जाति कार्य विभाग के उडऩदस्तों द्वारा एक-एक तथा परीक्षा केन्द्राध्यक्ष द्वारा एक, इस प्रकार कुल तीन नकल प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। उन्होंने बताया कि उडऩदस्तों द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सातनेर में एक एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुलताई में बनाये गए परीक्षा केन्द्र पर एक अनुचित साधन अपनाए जाने संबंधी प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिचोली स्थित परीक्षा केन्द्र पर केन्द्राध्यक्ष द्वारा भी एक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रश्न पत्र में 951 परीक्षार्थियों के अनुपस्थित रहने से परीक्षा हेतु दर्ज 26737 में से 25786 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
शुक्रवार 13 मार्च को हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत वैकल्पिक विषय अंतर्गत भौतिक शास्त्र, इतिहास, व्यावसायिक अध्ययन, गृह प्रबंध, गणित एवं विज्ञान के मूल तत्व (कृषि) इत्यादि विषयों का प्रश्न पत्र जिले में 114 परीक्षा केन्द्रों पर होना है।
गणित विषय के प्रश्न पत्र में तीन नकल प्रकरण पंजीबद्ध