कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने जिले में बाहर से आने वाले पर्यटकों की होटल, रिसोर्ट्स आदि में 31 मार्च 2020 तक बुकिंग नहीं लिए जाने के आदेश जारी किए हैं।
आदेश में कहा गया है कि बैतूल जिले में ऐसे पर्यटक स्थल, जहां पर्यटक जिले के बाहर से भ्रमण के लिए आ रहे हैं, वहां 31 मार्च 2020 तक पर्यटक बुकिंग लेना बंद कर दिया जाए। साथ ही साथ ऐसे सभी होटल, रिसोर्ट इत्यादि जहां बाहर से आकर पर्यटक रूकते हैं, उनमें भी नई बुकिंग लेना बंद कर दिया जाए। ऐसे केन्द्रीय संस्थान जैसे आर्मी, एयर फोर्स, कोल इंडिया या अन्य इसी तरह के संस्थान, जिनके गेस्ट हाउस आदि हों, उनसे संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उन संस्थाओं के अधिकारी/कर्मचारी के जो निकट संबंधी या अन्य अतिथि आकर इन गेस्ट हाउस में ठहर रहे हों, वे भी कोरोना वायरस से संक्रमित न हों।
होटल, रिसोर्ट्स में नहीं ली जाएगी पर्यटकों की बुकिंग