मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि एक समाचार चैनल में दिखाई जा रही खबर कि ‘बैतूल में कोरोना संक्रमण का एक केस मिलने के बाद लॉक डाउन किया गया’ खबर पूरी तरह निराधार है। उन्होंने बताया कि 22 मार्च 2020 को दोपहर 2.30 बजे तक जिला बैतूल मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का एक भी केस नहीं मिला है।
बैतूल जिले में धारा 144 एवं लॉक डाउन कलेक्टर द्वारा एहतियात के तौर पर लागू किया गया है जिससे कि करोना संक्रमण की चेन को रोका जा सके।
डॉ. चौरसिया ने बताया कि बैतूल जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं एवं सभी टोल बैरियर एवं नाकों पर स्वास्थ्य विभाग का महकमा आने जाने वाले सभी यात्रियों की जांच की जा रही है एवं आवश्यकता पडऩे पर मरीजों को उचित चिकित्सकीय उपचार एवं जांच हेतु निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला चिकित्सालय बैतूल में भेजा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का अमला सतत निगरानी रखे हुए है। सभी कर्मचारी कर्मठता एवं मुस्तैदी के साथ अपने कार्य कर रहे हैं।
डॉ. चौरसिया ने बताया कि सभी टोल नाके एवं आवागमन के रास्ते जो कि जिले की सीमा को अन्य जिलों अथवा अन्य राज्यों से जोड़ते हैं, पर 24 घंटे सतत् निगरानी रखने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अमले को रूटीन रोस्टर अनुसार ड्यूटी पर लगाया गया है, जिसमें प्रत्येक टीम में 3 से 4 सदस्य हैं।
जिला चिकित्सालय बैतूल में आइसोलेशन वार्ड, कोरोना ट्रीटमेंट वार्ड एवं छात्रावास में क्वॉरेंटाइन वार्ड तैयार किया गया है। सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्टाफ नर्स, एएनएम, एमपीडब्ल्यू एवं अन्य सभी स्वास्थ्य महकमे से संबंधित कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण प्रदाय कराया जा चुका है।
सीएमएचओ ने सभी संभ्रांत नागरिकों स्वास्थ्य से जुड़े सभी व्यक्तियों एवं जागरूक रहवासियों से सतत् सहयोग की अपील की है एवं अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है।।
जिला बैतूल में कोरोना का एक भी केस नहीं मिला