जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक सोमवार 16 मार्च को कलेक्टर श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बाल श्रम रोकने हेतु समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिले की होटलों, दुकानों एवं ईंट-भट्टों का सघन निरीक्षण करने एवं बंधक श्रमिकों को बंधक श्रमिक पुनर्वास निधि से तात्कालिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला श्रम पदाधिकारी श्री डीडी भगत ने विभाग द्वारा बाल श्रमिकों के हित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में सहायक कलेक्टर श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री बीएल विश्नोई सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति की बैठक आयोजित