कलेक्टर श्री राकेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया ने रविवार को मुलताई एवं सारनी क्षेत्र का भ्रमण कर यहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इसके अलावा सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी ने भैंसदेही तथा सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया ने आमला का भ्रमण कर वहां स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता की स्थिति देखी। इस दौरान लॉक-डाउन व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
अधिकारियों ने इस दौरान तहसील स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम की व्यवस्थाएं देखीं। तहसील स्तर पर टेली मेडिसिन व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। सभी स्थानों पर सेनेटाइजेशन एवं आवश्यक स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी अधिकारियों को पाबंद किया गया।
कलेक्टर, एसपी, सीईओ जिला पंचायत एवं सीएमएचओ ने किया जिले के विभिन्न स्थानों का भ्रमण तहसील स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता देखी