खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण


खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सोमवार 09 मार्च को होली त्यौहार के दृष्टिगत बैतूल में मिठाई एवं नमकीन की दुकानों बीकानेर मिठाई महल, पूजा स्वीट्स, दिलबहार स्वीट्स, सांईं पूजा स्वीट्स, बीकानेर मिष्ठान्न भंडार का निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा मिठाई एवं नमकीन के नमूने भी लिए गए। सभी नमूने जांच हेतु राज्य स्तरीय खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजने की कार्रवाई की गई।