खाद्य सामग्री सब्जी, तेल, मसाले इत्यादि का भी किया जा सकता है सहयोग रेडक्रॉस समिति में दान देने की अपील


कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने कहा है कि जो व्यक्ति जिले में खाद्य सामग्री तेल, मसाला आदि वस्तुओं का सहयोग देना चाहते हैं, वे संंबंधित नगरपालिकाओं से सम्पर्क कर यह सामग्री उपलब्ध कराएं एवं रसीद प्राप्त करें।
    जो व्यक्ति सहयोग राशि प्रदान करना चाहते हैं वे सचिव रेडक्रास सोसायटी बैतूल के बैंक खाता नंबर- 50100200768490 (आईएफएससी- एचडीएफसी0000913) में राशि दान कर अपना सहयोग प्रदान कर सकते हैं।