कोरोना वायरस अंडों एवं मुर्गियों से नहीं फैलता 


उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. केके देशमुख ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण मुर्गियों एवं अंडों में नहीं होता है। अत: अंडे एवं मुर्गी का मांस खाने कोरोना बीमारी नहीं फैलती है। बैतूल जिले में सामान्य रूप से अंडों एवं मुर्गियों के मांस का उपयोग उबालकर एवं पकाकर किया जाता है। उबलने के तापमान पर किसी भी प्रकार का वायरस जीवित नहीं रह सकता है। उबालकर एवं पकाकर अंडे एवं मांस का सेवन पूर्णत: सुरक्षित है।
इस संबंध में संयुक्त सचिव भारत सरकार मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय डॉ. ओपी चौधरी ने भी निर्देश जारी किए हैं।
अत: किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा भ्रांति पर ध्यान न दें एवं जो व्यक्ति अंडों एवं मांस का उपयोग/सेवन करना चाहते हैं वे बिना किसी शंका के इनका उपयोग कर सकते हैं।