कोरोना वायरस- बसों में संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के निर्देश


जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाह ने समस्त बस संचालकों को निर्देश दिए हैं कि उनकी बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों को नोबल कोरोना वायरस (कोविद-19) के संक्रमण से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपाय तत्काल प्रभाव से लागू करें।
श्रीमती कुशवाह ने निर्देश दिए हैं कि बसों के गेट के हैण्डल एवं सीटों के हैण्डल को सेनीटाइजर से निरंतर साफ रखें। बस की सीट, फ्लोर एवं अन्य भागों को नियमित रूप से साफ किया जाए। बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों पर कंडक्टर्स निगरानी रखें तथा किसी यात्री में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे, तो तत्काल जिला प्रशासन को इसकी सूचना दें। इस हेतु भारत सरकार के 24 घण्टे हेल्पलाइन नम्बर 011-23978046 तथा मध्यप्रदेश सरकार के हेल्पलाइन नम्बर 0755-2527177 पर भी सूचना दे सकते हैं। उन्होंने कहा है कि बसों की खिड़कियों तथा बर्थ पर लगे पर्दों को तुरंत निकलवाना सुनिश्चित करें तथा बसों में रात्रिकालीन सेवा के दौरान कम्बल व चादर देना बंद कर दें। नोबल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु आमजन को बस स्टेण्ड पर फ्लेक्स, बसों पर स्टीकर आदि के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास करें।