कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने जिले के ऐसे सीमावर्ती क्षेत्रों में जहां अन्य राज्यों से अथवा अन्य जिलों से लोग प्रवेश करते हैं, वहां कोरोना वायरस संक्रमण पर विशेष निगरानी रखने के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिले में बाहर से प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की सघन स्क्रीनिंग की जाए। ऐसी स्थिति न बनें कि अन्य स्थानों से पीडि़त किसी व्यक्ति के प्रवेश से जिले में उक्त वायरस का संक्रमण फैले। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले के अस्पतालों में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए तमाम एहतियाती इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। सोमवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग में इस संक्रमण के उपचार के लिए उपलब्ध संसाधनों की भी समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लोगों को इस वायरस के संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के आईईसी अमले द्वारा लोगों को जानकारी दी जाए कि कोरोना वायरस एक संक्रमण वायरस है जो कोरोना वायरस से ग्रसित एक व्यक्ति के सम्पर्क में आने से दूसरे व्यक्ति को लगता है। इससे बचाव हेतु संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाये रखना अत्यंत आवश्यक है। बचाव हेतु सर्वाधिक आवश्यक है कि सर्दी खांसी और बुखार आने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें और पूर्ण उपचार अवश्य लें। बचाव हेतु यह भी आवश्यक है कि अनावश्यक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाये तथा किसी से हाथ न मिलायें संस्कृति में समावेशित नमस्कार के अभिवादन को ही अपनायें। खांसते छींकते समय मुंह पर कपड़ा रखें और साबुन से बेहतर प्रकार से शौच से आने के बाद, भोजन एवं अन्य आहार ग्रहण करने से पूर्व, पशुओं से संबंधित चारा आदि कार्य करने के पश्चात, भोजन परोसने से पूर्व एवं बाहर से आने के पश्चात् हाथ अवश्य धोयें, हाथ पोंछने के लिये स्वच्छ तौलिये या कपड़े का उपयोग करें न होने की स्थिति में हाथों को हवा में सूखा लें। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु प्रदेश का नोवल कोरोना वायरस कंट्रोल रूम, दूरभाष टोल फ्री नंबर 104 हेल्थ हेल्प लाईन प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से साय: काल 8 बजे तक, कमला नेहरू अस्पताल, हमीदिया अस्पताल के पास भोपाल में स्थापित किया गया है।
टीएल में इन बिंदुओं पर भी हुई चर्चा
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र बैतूल में पेयजल की उपलब्धता पर सीएमओ से चर्चा की। वहीं नगर में सूत्र-सेवा बसों के लिए पृथक से बस स्टेण्ड निर्माण पर भी सीएमओ से आवश्यक जानकारी ली गई।
बैठक में उपस्थित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सामाजिक सहायता पेंशन का लाभ सभी हितग्राहियों को मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। जिन हितग्राहियों के खातों में पेंशन नहीं पहुंच रही है, उनके खातों में पेंशन की राशि जमा होना सुनिश्चित करें। जिला परिवहन अधिकारी को विद्यार्थियों के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर आयोजित करने के भी कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए।
कोरोना वायरस- जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश कलेक्टर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में की एहतियाती इंतजामों की समीक्षा