मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी. सी. चौरसिया ने बताया कि विदेश से यात्रा कर लौटे नागरिकों की संधारित सूची जो स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में है इसके अतिरिक्त भी ऐसे बहुत से व्यक्ति हैं जिन्होंने अपनी विदेश यात्रा की सूचना अब तक दर्ज नहीं कराई है न ही अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया है इनको सलाह दी जाती है कि कल दिनांक 26 मार्च 2020 को सायं 4:00 बजे तक अनिवार्य रूप से अपनी विदेश यात्रा की जानकारी देते हुए अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। स्वास्थ्य परीक्षण नहीं कराने वालों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इन विदेश यात्रा वाले नागरिकों के नाम पते सहित जानकारी हवाई अड्डों से विभाग को होते हुए जिला मुख्यालय पर प्राप्त हो चुकी है। इन नागरिकों से अनुरोध है कि अपनी जानकारी क़ो ना छुपाते हुए दंड के भागीदार ना बनें। विभाग अपने स्तर पर यह जानकारी एकत्रित करने में तेजी से जुटा है।