नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 पर पब्लिक ओरिएंटेशन एण्ड मास अवेयरनेस हेतु 18 मार्च बुधवार को आईपीपी-6 के सभाकक्ष में बेचवार प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला सर्वेलेंस अधिकारी डॉ. आरके धुर्वे एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एके भट्ट उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण जिला स्तर के मास्टर ट्रेनर्स जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, डीपीएम श्री विनोद शाक्य, डीसीएम श्री कमलेश मसीह द्वारा विकासखण्डों से आए खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड विस्तार प्रशिक्षक, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक एवं ब्लॉक कम्युनिटी मोबलाईजर को प्रदाय किया गया।
कोरोना वायरस- पब्लिक ओरिएंटेशन एण्ड मास अवेयरनेस पर प्रशिक्षण आयोजित जिला स्तरीय मास्टर टे्रनर्स ने विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को दिया प्रशिक्षण