मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया ने बताया कि गुरूवार 05 मार्च को दोपहर 3 बजे से कोरोना वायरस से बचाव पर चर्चा हेतु इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं प्राईवेट नर्सिग होम एसोसिएशन की बैठक होटल रामकृष्ण में आयोजित की गई। बैठक में डॉ. योगेश पंडाग्रे, डॉ. योगेश गढ़ेकर, डॉ. मनीष लश्करे, डॉ. मनीष एलेक्जेंडर, डॉ. नूतन राठी, डॉ. निहार रंजन पाढी, डॉ. पुनीत श्रीवास्तव, डॉ. वंदना घोघरे, डॉ. बसंत श्रीवास्तव, डॉ. दीप कुमार साहू, डॉ. अशोक मूले, डॉ. विनय चौहान, डॉ. अरूण जयसिंहपुरे, डॉ. प्रफुल्ला के साथ स्वास्थ्य विभाग से आर.एम.ओ. डॉ. ए.के. पांडे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. ए.के. भट्ट, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश घोरे, डॉ. श्याम सोनी, डॉ. सौरभ राठौर नोडल अधिकारी स्वाइन फ्लू एवं जिला मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर उपस्थित रहे।
बैठक में डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि कोरोना वायरस एक संक्रमण वायरस है जो कोरोना वायरस से ग्रसित एक व्यक्ति के सम्पर्क में आने से दूसरे व्यक्ति को लगता है। इससे बचाव हेतु संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाये रखना अत्यंत आवश्यक है। बचाव हेतु सर्वाधिक आवश्यक है कि सर्दी खांसी और बुखार आने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें और पूर्ण उपचार अवश्य लें। बचाव हेतु यह भी आवश्यक है कि अनावश्यक भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाये तथा किसी से हाथ न मिलायें संस्कृति में समावेशित नमस्कार के अभिवादन को ही अपनायें। खांसते छींकते समय मुंह पर कपड़ा रखें और साबुन से बेहतर प्रकार से शौच से आने के बाद, भोजन एवं अन्य आहार ग्रहण करने से पूर्व, पशुओं से संबंधित चारा आदि कार्य करने के पश्चात्, भोजन परोसने से पूर्व एवं बाहर से आने के पश्चात् हाथ अवश्य धोयें, हाथ पोंछने के लिये स्वच्छ तौलिये या कपड़े का उपयोग करें न होने की स्थिति में हाथों को हवा में सूखा लें।
बैठक में निर्णय लिया गया कि सामान्य लक्षणों के बारे में मरीजों को जागरूक किया जाये, जिससे सफाई के प्रति जागरूकता प्रसारित हो किन्तु किसी भी प्रकार की घबराहट की स्थिति न फैले।
कोरोना वायरस से बचाव पर चर्चा हेतु इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं प्राइवेट नर्सिंग होम एसोसिएशन की बैठक आयोजित