अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भैंसदेही श्री आरएस बघेल द्वारा कोरोना वायरस जैसी गंभीर महामारी एवं जनहित के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए एवं वर्तमान स्थिति को परिलक्षित करते हुए श्रद्धालु-दर्शनार्थियों एवं समस्त भक्तगणों से अपील की गई है कि श्री पूर्णामाता वार्षिक महोत्सव 2020 के तहत 13 मार्च से 21 मार्च तक होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने वाले समस्त भक्तगण अपने-अपने घरों में ही रहकर मां पूर्णा का अभिषेक, हवन, आरती एवं कीर्तन करें।
साथ ही पूर्णा माता वार्षिक महोत्सव 2020 के कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले समस्त श्रद्धालुओं एवं भक्तगणों से अपील की गई है कि 31 मार्च तक काशी तालाब भैंसदेही में आमद नहीं करें।
कोरोना वायरस- श्रद्धालुओं से घर पर ही पूजा, हवन करने की अपील