लायंस के सभी क्लब सम्मानित 


बैतूल। विगत दिनों जोन चेयर पर्सन लॉयन रविन्द्रर कौर बग्गा ने अपनी जोन मिटिंग एवं जोन सोशल का आयोजन मुलताई में लायंस क्लब मुलताई ताप्ती नगरी के अतिथित्य में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डिस्ट्रिक्ट 32-34 पास्ट डिस्ट्रिक्ट गर्वनर विजय पालिवाल एवं विशेष अतिथि पास्ट डिस्ट्रिक्ट गर्वनर लॉयन पी.एस बग्गा एवं पी.एम.जे.एफ लॉयन अंजना पालीवाल नागपुर थे। इस कार्यक्रम में लॉयन रविन्द्रर बग्गा द्वारा अपने जोन के पांचों क्लबों के द्वारा की गई उत्कृष्ट सेवा गतिविधियों को सम्मानित किया गया। जिसके तहत लॉयंस क्लब बैतूल महक को भी पांच अवार्डो से नवाजा गया। इसमें अध्यक्ष लॉयन सपना सोनी को अमेजिंग प्रेसिटेंड,लायंस निहारिका भावसार को अमेंजिंग सेकेट्री,लॉयन कोमल लुधयानी को अमेंजिंग कोषाध्यक्ष,लॉयन कंचन अहुजा को अमेंजिंग मोटिवेटर एवं लॉयन बिन्दू पंवार को अमेंजिंग पीआरओ का अवार्ड प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में इनके साथ लॉयन संगीता गुप्ता,लॉयन मधुबाला देशमुख,लॉयन अनामिका मालवीय भी उपस्थित थे। ज्ञात रहे की इस क्लब को पिछले दिनों हरदा में आयोजित रिजन कॉफे्रेंस में बैतूल महक को अवार्ड मिल चुका है। इस उपलब्धि पर लॉयन दीप्ति दुबे,लॉयन दीपाली कौशिक ,लॉयन सोनल अटलानी,लॉयन नेहा एवं लायंस के सभी सदस्यों को बधाई प्रेषित की है।