लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने रविवार को कलेक्टर श्री राकेश सिंह के साथ के साथ मुलताई के विकास पर अधिकारियों से चर्चा की .

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने रविवार को कलेक्टर श्री राकेश सिंह के साथ के साथ मुलताई के विकास पर अधिकारियों से चर्चा की .
इस दौरान उन्होंने मुलताई में साइंस पार्क एवं हाई वे चौराहे  के विकास की स्थिति की जानकारी ली .इसके अलावा ग्राम उभारिया में गौ  शाला निर्माण का निरीक्षण किया .सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी भी इस दौरान मौजूद थे.