मुख्य सचिव ने दिए कोरोना वायरस के संक्रमण से सजगता बरतने के निर्देश कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को किया अलर्ट 



प्रदेश के मुख्य सचिव श्री एसआर मोहन्ती ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला कलेक्टर्स को कोरोना वायरस के संक्रमण से सजगता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्टर एवं जिले के अधिकारियों से कहा है कि वे आम आदमी को इस वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करें। मैदानी अमले को वायरस के संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी जाए, ताकि वे आम आदमी को सजग कर सकें। इसके साथ ही अस्पतालों में संक्रमण से पीडि़त व्यक्ति के उपचार के पुख्ता इंतजाम रखे जाएं।
मुख्य सचिव के निर्देश के परिपालन में कलेक्टर श्री राकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी ने जिले के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा, आदिवासी विकास, नगरीय निकायों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस से बचाव के उपायों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि समस्त अस्पतालों में इस वायरस के संक्रमण के उपचार के आवश्यक इंतजाम रखे जाएं। जरूरत की दवाइयां भी उपलब्ध रहें। जिला स्तर पर टास्क फोर्स पूरी सक्रियता से काम करे। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में कोरोना वायरस के लिए निर्मित विशेष वार्ड को भी पूरी तरह से क्रियाशील रखा जाए। 
बैठक में जानकारी दी गई कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी है कि संक्रमण से बचा जाए। खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ की स्थिति में व्यक्ति को आसपास शुद्धता बनाए रखना चाहिए, ताकि संक्रमण न फैले। ऐसी स्थिति में व्यक्ति को सबके साथ सम्पर्क सीमित करना चाहिए। छींकते एवं खांसते समय नाक-मुंह ढंक कर रखना चाहिए। नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोए जाए। अगर कोई भी व्यक्ति खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ महसूस करता है तो तत्काल उसे निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक से सम्पर्क करना चाहिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि ऐसे देश जहां इस वायरस का प्रभाव है, वहां से यदि कोई व्यक्ति जिले में आता है तो उसका समुचित स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाए। 
बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सलाह दी गई कि होली पर पानी मिले रंग खेलने में भी कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा हो सकता है, बेहतर होगा कि सूखे रंगों से ही होली खेली जाए। सीएमएचओ ने बताया कि ऐसी संभावना है कि गर्मी बढऩे से कोरोना वायरस स्वत: ही अक्रियाशील हो जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सूचना, शिक्षा एवं संचार व्यवस्था के माध्यम से आमजन को इस वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सतत् प्रयास किए जा रहे हैं। समय-समय पर मॉक-ड्रिल आयोजित कर लोगों को इसके दुष्प्रभावों एवं बचने के उपायों की जानकारी दी जा रही है। जिला अस्पताल में पृथक से वार्ड स्थापित किया गया है, जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण पीडि़तों के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। यदि किसी व्यक्ति को इस तरह के संक्रमण का संदेह होता है तो उसके स्वास्थ्य परीक्षण की भी समुचित व्यवस्था है। बैठक में मौजूद वायुसेना केन्द्र आमला के चिकित्सक को भी सेना अस्पताल में वायरस के संक्रमण के उपचार के आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने हेतु कहा गया। 
बैठक में जिला कमांडेंट होमगार्ड श्री एसआर आजमी, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्रीमती प्रियंका सिंह, सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया, वायुसेना केन्द्र आमला के फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्री सुदीप्तो देबनाथ, वायुसेना मेडिकल हास्पिटल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद पाटनकर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।