नरवाई जलाने से रोकने हेतु जागरूकता लाने अधिकारी नियुक्त


जिले में रबी कटाई सीजन के दौरान किसान अपने खेतों में नरवाई न जलाएं, इस बात के दृष्टिगत जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर श्री राकेश सिंह द्वारा जागरूकता अभियान के संचालन हेतु समूचे जिले में 479 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। मैदानी क्षेत्रों में पदस्थ उक्त अधिकारी अपने ग्राम पंचायत क्षेत्रांतर्गत किसान चौपाल एवं सभाएं आयोजित कर किसानों को नरवाई जलाने के दुष्परिणामों से अवगत कराएंगे तथा उन्हें नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रेरित करेंगे।
कलेक्टर ने अपने निर्देशों में कहा है कि उक्त अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्रामों में कोटवार के द्वारा मुनादी कराकर ग्राम सभा/किसान चौपाल करके संबंधित ग्राम पंचायत के सभी किसानों को नरवाई में आग से होने वाले नुकसानों व उनसे बचाव के उपाय संबंधी जानकारी से अवगत कराएंगे। साथ ही उस ग्राम पंचायत में चलने वाले कम्बाइन हार्वेस्टर, स्ट्रा-मैनेजमेंट सिस्टम या भूसा मशीन (स्ट्रारीपर) का उपयोग फसलों की कटाई में अनिवार्य रूप से कराएंगे। साथ ही यह भी देखेंगे कि कम्बाइन हार्वेस्टर में अग्निशाम यंत्र अनिवार्य रूप से साथ हो एवं उस कम्बाइन हार्वेस्टर का संबंधित थाना एवं तहसील कार्यालय में अनिवार्यत: पंजीयन हो। साथ ही उस ग्राम पंचायत में आग बुझाने से संबंधित उपलब्ध साधन जैसे-टैंकर, ट्रैक्टर चलित पावर स्प्रेयर आदि की जानकारी भी पहले से तैयार रखेंगे। ग्राम कोटवार, ग्राम रक्षा समिति के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर आगजनी की घटनाओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएंगे। 
नोडल अधिकारी उनके द्वारा भ्रमण एवं इस संबंध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन प्रति सप्ताह टीएल बैठक में प्रस्तुत करेंगे एवं संबंधित एसडीएम या जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अवगत कराएंगे। फसल कटाई प्रारंभ होने से पहले उक्त कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे एवं फसल कटाई के दौरान संबंधित नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी तत्पर रहकर नरवाई में आग न लगे, इसके सम्पूर्ण प्रयास सुनिश्चित करेंगे। यदि संबंधित पंचायत क्षेत्र में नरवाई में आगजनी की घटना होती है तब संबंधित नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी समीक्षा कर तत्काल प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दोषी के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे।