नसुनवाई बॉक्स में प्राप्त हुए 115 आवेदन


कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत कलेक्टर श्री राकेश सिंह द्वारा प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई को स्थगित किया जाकर आवेदकों की शिकायतों एवं समस्याओं को प्राप्त करने के लिए कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई बॉक्स रखवाया गया है, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत/समस्या संबंधी आवेदन ड्रॉप कर सकता है। मंगलवार 17 मार्च को उक्त बॉक्स में 115 आवेदन प्राप्त हुए, जिनके समय-सीमा में निराकरण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए।