पांचवीं एवं आठवीं की बोर्ड आधारित परीक्षाएं शुरू

पांचवीं एवं आठवीं की बोर्ड आधारित परीक्षाएं शुरू
बैतूल, 04 मार्च 2020
जिला शिक्षा अधिकारी श्री एलएल सुनारिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार 04 मार्च बुधवार को कक्षा 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड आधारित परीक्षाएं हिन्दी विशिष्ट भाषा के प्रश्न पत्र के साथ शुरू हुई। जिले में कक्षा 5वीं की परीक्षा के लिए 891 एवं 8वीं की परीक्षा के लिए 472 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। कक्षा 5वीं की परीक्षा में 19400 एवं 8वीं की परीक्षा में 22454 परीक्षार्थी सम्मिलित होना है। 
श्री सुनारिया ने बताया कि हायर सेकेण्डरी प्रमाण पत्र परीक्षा के तहत 04 मार्च बुधवार को अंग्रेजी माध्यम के छात्र/छात्राओं के लिए विशिष्ट अंग्रजी विषय के प्रश्न पत्र में 20 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिले के 30 परीक्षा केन्द्रों पर यह प्रश्न पत्र होना था, जिसमें 1194 परीक्षार्थी सम्मिलित होने थे। प्रश्न पत्र में 1174 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
गुरूवार 05 मार्च को हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के तहत व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत चयनित शालाओं में संचालित विभिन्न ट्रेड में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न पत्र होना है। जिले में यह पाठ्यक्रम 20 शालाओं में संचालित है, यह प्रश्न पत्र 15 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगा।