पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे का दौरा कार्यक्रम


प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे 09 मार्च से 13 मार्च तक जिले के भ्रमण पर रहेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री श्री पांसे 09 मार्च सोमवार को प्रात: 09.15 बजे बैतूल सर्किट हाउस पहुंचेंगे एवं दोपहर 12 बजे प्रभातपट्टन में मार्कफेड गोडाउन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मंत्री श्री पांसे 10 मार्च मंगलवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक फव्वारा चौक मुलताई में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होंगे।
मंत्री श्री पांसे 12 मार्च गुरूवार को दोपहर 12 बजे ग्राम बघोड़ा में गौशाला का उद्घाटन करेंगे एवं अपरान्ह 3 बजे ग्राम तिवरखेड़ में ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मंत्री श्री पांसे 13 मार्च शुक्रवार को प्रात: 11 बजे बैतूल में पीएचई भवन का भूमिपूजन करेंगे। दोपहर 12 बजे जिले के प्रभारी व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल के साथ भैंसदेही में जनपद भवन का लोकार्पण करेंगे। दोपहर एक बजे ग्राम जामझिरी में गौशाला का लोकार्पण करेंगे एवं आमसभा को संबोधित करेंगे। अपरान्ह 2.30 बजे ग्राम कोथलकुण्ड में आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री श्री पांसे सायं 6 बजे मुलताई के लिए प्रस्थान करेंगे।