पीएचई मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने प्रभातपट्टन में मार्कफेड गोदाम निर्माण के लिए भूमिपूजन किया


प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने सोमवार 09 मार्च को प्रभातपट्टन में मार्कफेड की को.आर.के.व्ही.व्हाय. योजना के तहत 1000 एमटी क्षमता वाले गोदाम निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बैतूल के प्रशासक श्री अरूण गोठी, जिला खाद्य सुरक्षा मॉनीटरिंग समिति के सदस्य श्री नवनीत मालवीय, श्री रामू टेकाम सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।
इस अवसर पर मंत्री श्री पांसे ने कहा कि इस गोदाम के निर्माण से क्षेत्र में अनाज भण्डारण की सुविधा मिल सकेगी।