रेल्वे स्टेशनों पर होगा स्वास्थ्य परीक्षण




कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नागपुर तरफ से जिले में प्रवेश करने वाली सवारी ट्रेनों से प्रमुख स्टेशनों मुलताई, आमला, बैतूल एवं घोड़ाडोंगरी पर उतरने वाले यात्रियों का चिकित्सकों की टीम तैनात कर स्वास्थ्य परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस दौरान यात्रियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी भी प्रदान की जाए।