सबला महिला सभा का आयोजन 8 मार्च को


ग्राम सभाओं में महिलाओं की विशेष भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जिले के प्रत्येक ग्राम में 8 मार्च को महिला ग्राम सभा ‘सबला महिला सभा’ आयोजित की जाएगी। 
कलेक्टर श्री राकेश सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा में परिवार एवं समाज में महिलाओं के महत्व एवं योगदान के बारे में तथा महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, क्रूरता एवं प्रताडऩा के मुद्दों के समाधान के उपायों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी तथा ग्राम में महिलाओं के सर्वांगीण विकास से संबंधित ग्राम विकास योजना तैयार करने की कार्रवाई की जाएगी। इस योजना पर ग्राम पंचायत द्वारा प्राथमिकता से कार्रवाई की जाना अपेक्षित होगी। ग्राम सभा की अध्यक्षता महिला सरपंच या महिला उपसरपंच अथवा उपस्थित सदस्यों की सहमति से ग्राम सभा क्षेत्र में स्थित वार्ड की महिला पंच या वरिष्ठ महिला सदस्य द्वारा की जाएगी।
ग्राम सभा के एजेंडे में एजेंडे चर्चा हेतु पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन विभाग से संबंधित विषय रहेंगे, जिन पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।