SDM शाहपूर ,तहसीलदार घोड़ाडोंगरी ने 5 अवैध कोयल की खदानों को मौके से जब्त की

 SDM शाहपूर,तहसीलदार घोड़ाडोंगरी, ज़िला खनिज अधिकारी, राजस्व व खनिज अमले द्वारा तहसील घोड़ाडोंगरी अंतर्गत ग्राम दुल्हारा में तवा नदी किनारे संचालित अवैध कोयले की 5 खदानो को बंद कराया गया । कार्यवाही में क़रीब एक डंपर अवैध कोयला, पानी की 2 मोटर, 20 फ़िट लम्बे 10 पाइप , क़रीब ८०० मीटर वायर मौक़े से ज़ब्त किए गए ।