सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी ने सोमवार को जिला अस्पताल में बैठक लेकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत समूचे जिले में दवाओं, उपकरणों, लॉजिस्टिक मेडिकल ट्रीटमेंट, हॉस्पिटल मैनेजमेंट एवं हाउस कीपिंग प्रबंधन की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया सहित अन्य चिकित्सकीय स्टाफ मौजूद रहे।
बैठक में सीईओ जिपं श्री त्यागी ने समस्त शासकीय, अद्र्धशासकीय, सार्वजनिक उपक्रमों, प्रायवेट नर्सिंग होम में उपलब्ध संसाधनों, उपकरणों यथा बेड्स, वेन्टीलेटर्स, मॉनीटर्स का आंकलन करने हेतु डॉ. अरविन्द कुमार भट्ट को निर्देशित किया। जिले के अंतर्गत कोरोना संक्रमण की रोकथाम, उपचार हेतु आवश्यक दवाओं, उपकरणों एवं संशाधनों की आवश्यकता का आंकलन करने हेतु स्टोर कीपर श्री छमेन्द्र भूमरकर को निर्देशित किया। आवश्यकतानुसार संसाधनों, आवश्यक उपकरण दवाओं, किट की नियमानुसार आपूर्ति किये जाने एवं अधिग्रहण की कार्यवाही हेतु स्टोर प्रभारी श्री विवेक नागले को निर्देशित किया। क्वारेनटाइन एवं आईसोलेशन वार्ड हेतु समुचित व्यवस्था अतिरक्त क्वारेनटाइन आईसोलेशन हेतु सरकारी, प्रायवेट संस्थाओं में स्थलों का चिन्हांकन कर उनको तैयार रखने हेतु जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.क.े धुर्वे को निर्देशित किया। संकम्रण संबंधित सूचना प्राप्त होने पर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार स्क्रीनिंग, टेस्ट, होम आईसोलेसन, क्वारेनटाईन संबंधित कार्यवाही हेतु डॉ. के.एस. राठौर को निर्देशित किया। निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार उपचार सुनिश्चित करने एवं घर पर चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु डॉ. आनंद मालवीय को निर्देशित किया। रैपिड रेस्पांस टीम व मोबाईल हेल्थ टीम की मैपिंग व मॉनीटरिंग टीमों द्वारा की गई कार्यवाही की प्रतिदिन की जानकारी संकलित कर प्रस्तुत करने हेतु डॉ. आर.के. धुर्वे को निर्देशित किया गया। उपरोक्त सभी चिकित्सकों को संबंधित जबावदारियों का नोडल बनाते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।
डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव द्वारा अन्य कार्यालयों से समन्वय बनाने, वरिष्ठ कार्यालयों से आये निर्देशों को कम्पाइल कर उनके जवाब की प्रति संधारित करने, मानव संसाधन आंकलन हेतु निजी चिकित्सकों, नर्सेस, आयुष चिकित्सक, स्वंयसेवकों एवं एनसीसी केडिट की सूची संधारित करने हेतु वरिष्ठ पैथॉलॉजिस्ट श्री अशोक बारंगा वरिष्ठ, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री आई.डी. बोडख़े, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री संजीव श्रीवास्तव एवं सहायक कोषालय अधिकारी श्री संदीप ठाठे को निर्देशित किया। इस दौरान सीईओ श्री त्यागी द्वारा जिला चिकित्सालय का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया।
सीईओ जिला पंचायत ने बैठक लेकर दवाओं, उपकरणों, लॉजिस्टिक मेडिकल ट्रीटमेंट, हॉस्पिटल मैनेजमेंट एवं हाउस कीपिंग प्रबंधन की समीक्षा की