मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी. सी. चौरसिया ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधी छोटी-छोटी तकलीफों एवं परेशानियों के लिए आमजन को अनावश्यक अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं है। वे कॉल सेंटर नंबर 07141-230402 तथा 9479480956 पर संपर्क या फोन करें। उन्हें आवश्यक दवाइयां भेज दी जाएगी। यह समय संयम बरतने का है, अत्यंत संयम बरतें। थोड़ी तकलीफ इस समय उठा लेने से बहुत बड़ी तकलीफ का सामना करने से हम बच सकेंगे। कोरोना वायरस से बचाव हेतु यह अत्यंत आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग आपके साथ है। आप हमें सहयोग करें। हमें मिलकर हर परिस्थिति का सामना करना है।
सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया ने आमजन से की संयम बरतने की अपील