सीएमएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही का निरीक्षण किया


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीसी चौरसिया द्वारा सोमवार 30 मार्च 2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.एस. सेवरिया एवं डॉ. तरूण साहू के साथ अन्य स्टाफ मौजूद रहा। डॉ. चौरसिया द्वारा वार्डों का निरीक्षण किया गया एवं साफ-सफाई संबंधी आवश्यक निर्देश दिये गये। समस्त एएनएम एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्धारित मुख्यालय पर निवास करते हुये कार्य करने हेतु खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही राज्य स्तर एवं जिला स्तर से जारी प्रचार-प्रसार संबंधी निर्देशों एवं प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए।