कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु स्व नियंत्रण अपनाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि विभिन्न प्रचार माध्यमों से लोगों तक इसके बचाव की जानकारी दी जाए। मौखिक प्रचार-प्रसार भी इससे बचाव की जानकारी देने का बेहतर माध्यम हो सकता है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भीड़-भाड़ न होने दें एवं आने वाले लोगों को इससे बचाव की जानकारी अवश्य दें। श्री सिंह बुधवार को जिले के विभिन्न व्यापारी संघों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी भी मौजूद थे।
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए स्व-नियंत्रण सबसे कारगर उपाय है। हम सबको स्व-नियंत्रण कर भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचना चाहिए। साथ ही लोगों को एक-दूसरे के सम्पर्क में कम आना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों में इस बात का ध्यान रखा जाए कि वहां अनावश्यक भीड़ न हो। लोगों को समझाईश दें कि जब तक अति आवश्यक न हो, बाजार न जाएं। यह बात भी विशेष ध्यान देने योग्य है कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के शहरों में भी बहुत आवश्यक होने पर ही आना-जाना किया जाए। बसों, लॉजों, होटल्स इत्यादि में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए और प्रतिदिन इनका सेनेटाइजेशन किया जाए। बैंकों जैसे प्रतिष्ठानों में भी भीड़ इकट्ठी न होने दी जाए। प्रत्येक व्यापारिक प्रतिष्ठान अपनी दुकान पर इस वायरस से बचाव के उपायों का फ्लेक्स अवश्य लगाए। इस दौरान केमिस्ट संघ द्वारा लगाए गए कोरोना वायरस से बचाव संबंधी फ्लेक्स की कलेक्टर द्वारा सराहना की गई। बैठक में खाने-पीने की दुकानों पर भी भीड़ को नियंत्रित करने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई। इसके अलावा सब्जी बाजारों में भी लोगों को संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक बनाने के उपायों पर चर्चा की गई। नगर पालिका के कचरा वाहनों से वायरस से संक्रमण के बचाव के संदेश प्रसारित किए जाने की बैठक में चर्चा की गई। पेट्रोल पम्पों पर भी आवश्यक प्रचार-प्रसार के निर्देश बैठक में दिए गए। इस दौरान कलेक्टर ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि बीमारों एवं बुजुर्गों पर इस वायरस के संक्रमण का ज्यादा खतरा रहता है, अत: उनकी संक्रमण से सुरक्षा पर विशेष सजगता बरती जा जाए। हर व्यक्ति व्यक्तिगत व्यवहार में संक्रमण से बचाव के प्रति सजगता बरते। बैठक में विभिन्न व्यापारी संघों द्वारा इस जागरूकता अभियान में सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। साथ ही आवश्यक सुझाव भी दिए गए।
स्व नियंत्रण कर कोरोना वायरस से समाज को बचाएं-कलेक्टर व्यापारी संघों से वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार करने की अपील व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भीड़-भाड़ न होने दें