मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी.सी.चौरसिया ने बताया कि बुधवार 29 अप्रैल 2020 को हमलापुर क्वारेंटाइन सेंटर से 09 नागरिकों को 14 दिनों की अवधि पूर्ण होने पर डिस्चार्ज किया गया।
महाराष्ट्र के अमरावती शहर से वापस आये बैतूल के नागरिकों को क्वारेंटाइन सेंटर हमलापुर बैतूल में 14 दिनों तक रखा गया। उक्त नागरिकों में इस अवधि के दौरान किसी प्रकार के कोई लक्षण नहीं पाये गये। नागरिकों को पौष्टिक आहार के सेवन, नियमित व्यायाम, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं लॉकडाउन का पालन करने की सलाह दी गई। इन नागरिकों के मोबाइल पर सार्थक एप भी डाउनलोड कराया गया ताकि निगरानी एवं सतर्कता रखी जा सके तथा बीमार होने की स्थिति में आवश्यक मेडिकल सहायता भी पहुंचाई जा सके।
जिला स्वास्थ्य एवं महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ. आर.के.धुर्वे एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा जांच उपरांत इन्हें अपने स्थान पर रवाना किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय कार्यकर्ता के सम्पर्क में रहने, आवश्यकतानुसार टेलीमेडिसिन तथा कॉल सेंटर से परामर्श एवं सहयोग प्राप्त करते रहने की सलाह दी गई।
14 दिन पूरे होने पर क्वारेंटाइन किए गए 9 लोगों को किया गया डिस्चार्ज