आयुष विभाग: अभी तक 170648 व्यक्तियों को आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधि का वितरण


जिला आयुष अधिकारी डॉ. एएम बरडे के दिशा निर्देशन में आयुष विभाग द्वारा बैतूल के सभी ब्लॉकों में कोरोना वायरस से बचाव एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिदिन डोर टू डोर जाकर आयुर्वेद में त्रिकटु चूर्ण, संशमनी वटी, अणु तेल एवं होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 वितरण किया जा रहा हैं । अभी तक बैतूल में 50650, आमला ब्लाक में 15650, आटनेर ब्लाक में 10983, भैंसदेही ब्लाक में 24220, चिचोली ब्लाक में 11227, भीमपुर ब्लाक में 10845, घोड़ाडोंगरी ब्लाक में 7690, मुलताई ब्लाक में 20213, प्रभातपट्टन ब्लाक में 10174 एवं शाहपुर ब्लाक में 8996 व्यक्तियों तक लाभ पहुंचाया जा चुका है।