आयुष विभाग ने अब तक दो लाख से अधिक लाभार्थियों को दी प्रतिरोधक आयुष औषधि


आयुष विभाग बैतूल द्वारा जिले के सभी विकासखण्डों में बनाए गए 62 दलों के माध्यम से डोर-टू-डोर आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधि का वितरण 14 मार्च से निरंतर कराया जा रहा है। अभी तक 2 लाख 9 हजार की जनसंख्या को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इन औषधियों का वितरण कराया जा चुका है। आयुष विभाग द्वारा प्रतिदिन आयुर्वेद औषधि त्रिकटु एवं संशमनी वटी, होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण कराया जा रहा है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. एएम बरडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष विभाग द्वारा टेलीमेडिसिन भी शुरू कर दी गई है। औषधि वितरण के साथ ही कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से बचाव, सोशल डिस्टेंसिंग, प्रति 2 घंटे में हाथ धोना,  गरम पानी पीना, गरारे करना, हल्दी वाला दूध पीना, खांसते व छींकते समय मुंह पर रूमाल रखना आदि कई आवश्यक उपाय बताए जा रहे हैं।