जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में नगरीय क्षेत्र बैतूल में सब्जी प्रदाय की व्यवस्था पर विचार किया गया। नगर पालिका बैतूल में सब्जी वितरण की व्यवस्था पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा समिति को जो राय दी है उसके क्रम में समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि किसान समृद्धि बाजार के वाहनों की संख्या बढ़ाई जाये एवं वर्तमान में दूध वितरण का समय सुबह 6 बजे से 8 बजे तक है, उस समय में यदि छोटे किसान स्वयं साइकिल अथवा दोपहिया वाहन से सब्जी विक्रय करते हैं तो इसकी अनुमति रहेगी। समय का कड़ाई से पालन किया जावे। इस व्यवस्था में भी आपस में पर्याप्त दूरी बनाई रखी जावेगी।
अपर कलेक्टर श्री जेपी सचान ने बताया कि समिति ने यह भी विचार किया कि दोनों व्यवस्थाओं यथा किसान समृद्धि बाजार एवं कृषकों द्वारा स्वयं सब्जी लाकर बेचने में यह प्रेरित किया जावेगा कि पूर्व से पैकेट बनाकर आगामी कुछ दिनों में वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। पैकेट इस प्रकार बनाए जावे कि सभी वर्ग के लोग इसको अपनी क्षमता से क्रय कर सकें, जैसे 25 रूपए, 50 रूपए या 100 रूपए। इससे समय भी बचेगा एवं विक्रय व्यवहार के समय भीड़ एवं दूरी के उद्देश्य भी पूरा हो सकेगा।
जिले के समस्त नगरीय क्षेत्र हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सह इंसिडेंट कमाण्डर, संबंधित सहयोगी अधिकारी के साथ नियमानुसार उपरोक्त व्यवस्था लागू कराते रहेंगे।
छोटे किसानों को दोपहिया वाहन से सब्जी विक्रय करने की अनुमति जिला संकट प्रबंधन समूह ने लिया निर्णय