सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर में खण्ड चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ डॉ. शैलेंद्र साहू और उनकी पत्नी श्रीमती जागृति साहू शाहपुर थाने में उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। साहू दंपत्ति कोरोनावायरस कोविड-19 के विरुद्ध छिड़ी जंग में मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। श्री शैलेंद्र साहू वर्तमान में खंड चिकित्सा अधिकारी शाहपुर के रूप में स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे अभी तक कोरोना वायरस कोविड-19 के तीन संदिग्ध मरीजों के सैंपल ले चुके हैं। उन्होंने पांच व्यक्तियों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया तथा सतत् उनकी निगरानी एवं देखरेख के उपरांत उन्हें स्वस्थ होने पर रवाना भी कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में वे प्रात: से रात्रि तक और आकस्मिक काल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
डॉ. शैलेन्द्र साहू ने अन्य देशों की कोरोना के विरूद्ध प्रसारित वीडियो क्लिपिंग में चिकित्सकों को फेस शील्ड पहने देखा, तो सोचा कि यह फेस शील्ड स्वयं के बचाव के लिये अत्यंत आवश्यक है जिसे बैतूल जिले में भी होना चाहिये। जब ऑनलाईन एवं स्थानीय बाजार में खोजने पर भी यह उपलब्ध नहीं हुई तो डॉ. साहू द्वारा साड़ी की पैकिंग में से प्लास्टिक शीट निकालकर हेयर बेंड, टेप, इलास्टिक एवं फेवीकॉल के सहयोग से कोरोना फाइट में स्वास्थ्यकर्मियों के सेल्फ प्रोटेक्शन (स्वयं के बचाव) के लिये फेस शील्ड का निर्माण किया गया। उनके इस अभिनव प्रयास को सराहा जाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा इसे पी.पी.ई. किट के साथ सम्मिलित किया गया। जिसे अब समन्वित रूप से बनाया भी जा रहा है।
डॉ. शैलेंद्र साहू की पत्नी श्रीमती जागृति साहू उप निरीक्षक के पद पर थाना शाहपुर में पदस्थ हैं। इनके द्वारा भी कोरोना कोविड-19 में एक सजग प्रहरी बन आमजन को लॉक डाउन के प्रति जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंस तथा नागरिकों को मास्क लगाने की समझाईश दे रही हैं एवं ही पुलिस विभाग द्वारा दिए गए अन्य दायित्वों का भी कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रहीं हैं। साथ ही थाना शाहपुर में महिलाओं के आत्म सम्मान बढ़ाने और उनका हक दिलाने के लिए उनके अधिकारों की जानकारी देने के लिए महिलाओं की हिंसा के विरुद्ध न्याय दिलाने के लिए ऊर्जा डेस्क नामक पायलट प्रोजेक्ट की थाना शाहपुर की प्रभारी भी हैं। जिसके माध्यम से वे महिलाओं में कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूकता बढ़ा रहीं हैं । कोरोना क्वारेंटाइन सेन्टर की भी यह प्रभारी के रूप में कार्य कर रही हैं।
ऐसी विषम परिस्थितियों में जब दोनों ही पति-पत्नी को कार्य हेतु प्रात: से रवाना होना होता है, वे घर में होने वाले दैनिक कार्य भी स्वयं ही कर रहे हैं तथा समय पर ड्यूटी पर उपस्थित हो रहे हैं। अलग-अलग विभागों में ड्यूटी होने के कारण दोनों एक-दूसरे को कम समय दे पाते हैं। दोनों पति-पत्नी एक तरफ जहां कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं वहीं दूसरी ओर अपने घर के दायित्वों का मिलजुलकर निर्वहन कर रहे हैं जिसकी नगरवासियों एवं दोनों ही विभागों के साथियों द्वारा भरपूर सराहना की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग बैतूल साहू दंपत्ति के जज्बे को सलाम करता है।
चिकित्सक और उपनिरीक्षक साहू दंपत्ति निभा रहे कोविड-19 के विरुद्ध छिड़ी जंग में मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी