जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन, मास्क वितरण, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राशन वितरण के क्षेत्र में प्रभावी कार्य किया गया है।
जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दानिश अहमद खान से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी अंतर्गत समस्त 56 ग्राम पंचायतों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु सोडियम हाइपोक्लोराइड सोल्युशन का उपयोग कर सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। सेनेटाइजेशन का कार्य अधिक घनत्व वाली ग्राम पंचायतों के साथ दूरस्थ के ग्रामों व ढानों में भी किया जा रहा है। प्रतिदिन लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी कर ग्रामीणों को इस बीमारी से संबंधित आवश्यक जानकारी सहित इसके संक्रमण को रोकने के आवश्यक उपायों से भी अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीडीएस दुकानों में राशन वितरण करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। ग्रामीणों को राशन प्रदाय करने से पूर्व हैण्ड सेनेटाइजर से उनके हाथों को साफ करवाया जा रहा है।
जनपद सीईओ श्री दानिश अहमद खान ने बताया कि कार्यरत मैदानी अमलों- सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य कार्यरत अमलों को हैण्ड सेनेटाइजर ग्राम पंचायतों द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 2500 हैण्ड सेनेटाइजर का वितरण किया जा चुका है। साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्व सहायता समूह के माध्यम से तैयार किए गए मास्क का वितरण भी किया जा रहा है। अब तक 4500 मास्क का वितरण ग्राम पंचायतों द्वारा किया जा चुका है।
घोड़ाडोंगरी विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के प्रभावी प्रयास