ग्रामीण क्षेत्रों में कृषकों खाद की सतत् आपूर्ति करने के निर्देश


जिले में ग्रीष्मकालीन फसलों की बुवाई का कार्य प्रगति पर है तथा जिले में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन की स्थिति है। कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने निर्देश दिए हैं कि ऐसी स्थिति में कृषकों को खाद की सतत् आपूर्ति किए जाने हेतु जिले के नगरीय क्षेत्र (नगर पालिका परिषद्-बैतूल, मुलताई, आमला, भैंसदेही एवं सारनी) को छोडक़र ग्रामीण क्षेत्रों की समस्त कृषि साख सहकारी समितियों को प्रतिदिन प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक खोला जाए। इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन/भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।