मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी.सी.चौरसिया ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं उपचार के प्रयासों में बैतूल जिले में जीडीएम (जस्टेशनल डायबिटीज मेलाइटिस) कार्यक्रम के तहत् सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये गर्भवती महिलाओं को सतत् उपचार प्रदाय किया जा रहा है। जिले में वल्र्ड डायबिटीज फाउंडेशन के सहयोग एवं जपाईगो के तकनीकी सहयोग से गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं के खून में शुगर की जांच का संचालन किया जा रहा है, जिससे मां एवं शिशु को संभावित खतरों से बचाया जा सके और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खंडारा में स्टाफ नर्स श्रीमती प्रीति पाटनकर द्वारा श्रीमती ललिता पति श्री मनोज एवं श्रीमती गुलबिया पति श्री मनक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोडड़ोंगरी के उप स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर में ए.एन.एम. श्रीमती विशाखा शर्मा द्वारा मालती पति श्री मनोज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभातपट्टन में स्टाफ नर्स श्रीमती पूजा गायकवाड़ द्वारा श्रीमती कंचन पति श्री जितेन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई में एएनएम श्रीमती कला कवड़े द्वारा श्रीमती आरती पति श्री अखिलेश एवं श्रीमती रेखा पति श्री शंकर को सतत् निगरानी में रखा जा रहा है।
जीडीएम कार्यक्रम के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये किया जा रहा उपचार