स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से संभावित व्यक्तियों की सतत् निगरानी हेतु जिला चिकित्सालय बैतूल में टेलीमेडिसिन की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष नंबर- 07141-232106 है। टेलीमेडिसिन यूनिट द्वारा होम क्वारेनटाइन व्यक्तियों (जिनसे संक्रमण होने की संभावना है) की सतत् निगरानी की जायेगी तथा आवश्यक सलाह प्रदाय की जायेगी। कोविड-19 पोर्टल पर उपलब्ध होम क्वारेनटाइन व्यक्तियों की सूची में प्रदर्शित मोबाइल नंबर पर टेलीमेडिसिन यूनिट द्वारा आवश्यकतानुसार चिकित्सकीय परामर्श दिया जायेगा। होम क्वारेनटाइन व्यक्तियों में यदि कोरोना वायरस से संबंधित लक्षण परिलक्षित होते हैं तो ऐसी स्थिति में तत्काल जिले की रेपिड रिस्पांस टीम को सूचित किया जायेगा। निम्नानुसार अधिकारियों, कर्मचारियों की तीन पारियों में टेलीमेडिसिन यूनिट में ड्यूटी लगाई गई है।
टीम-ए में चिकित्सा अधिकारी डॉ. खुशबू राठौर (मो.नं. 8815012082), स्टाफ नर्स सुश्री मनीषा कावड़े (मो.नं. 8349427339) एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर सुश्री निर्मला हेडाउ (मो.नं. 9098633930) डयूटी समय प्रात: 8 से दोपहर 2 बजे तक।
टीम-बी में चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकिता सीते (मो.नं. 9981241248), स्टाफ नर्स प्रगति प्रेन्द्राम (मो.नं. 7987757303), कम्प्यूटर ऑपरेटर सुश्री सोनिया खत्री (मो. नं. 6265757027) ड्यूटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक।
टीम-सी में चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनल डागा (मो.नं. 9413731794), स्टॉफ नर्स सुश्री राधिका चौधरी (मो.नं. 9644678813), कम्प्यूटर ऑपरेटर श्री प्रवीण निगोटे (मो.नं. 6268182378) ड्यूटी समय रात्रि 8 से प्रात: 8 बजे तक।
जिला चिकित्सालय बैतूल में टेलीमेडिसिन यूनिट की स्थापना