जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक आयोजित


कलेक्टर श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समूह की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया, सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी एवं अपर कलेक्टर श्री जेपी सचान सहित समूह के सदस्य पूर्व सांसद एवं विधायक श्री हेमन्त खण्डेलवाल, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के पूर्व प्रशासन श्री अरूण गोठी, जिला जन अभियान परिषद् के पूर्व उपाध्यक्ष एवं भारत-भारती आवासीय विद्यालय के सचिव श्री मोहन नागर एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र देशमुख मौजूद रहे।
बैठक में लॉक-डाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा अभी तक की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। सदस्यगणों ने अभी तक की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।