जिला पंचायत सीईओ श्री एमएल त्यागी ने ऑनलाईन पोर्टल एवं जिला चिकित्सालय के निर्माणाधीन आईसोलेशन वार्ड का अवलोकन किया


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि मंगलवार 21 अप्रैल को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सभाकक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एम. एल. त्यागी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की बैठक ली गई।
बैठक में सीईओ श्री त्यागी द्वारा कोविड-19 की तैयारियों पर आवश्यक निर्देश दिये गये एवं ऑनलाइन पोर्टल का अवलोकन कर संबंधितों से पूर्ण जानकारी ली गई। उन्होंने विभाग की डाटा एन्ट्री की अद्यतन स्थिति का अवलोकन किया एवं चेक लिस्ट की जानकारी ली। साथ ही प्रतिदिन भेजे जाने वाले कोरोना सेम्पलिंग की जानकारी लेते हुये आवश्यक निर्देश दिये। कोरोना रिपोर्टिंग फार्मेट में नम्बर ऑफ परसन एवं नम्बर ऑफ सेम्पल की जानकारी ली। श्री त्यागी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में सेवा देने वाले चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को किसी प्रकार की तकलीफ  नहीं होना चाहिये, उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाएं बनाये जाने के निर्देश दिये।
श्री त्यागी द्वारा जिला चिकित्सालय के निर्माणाधीन आईसोलेशन वार्ड का अवलोकन किया गया, जिसमें सेंट्रल ऑक्सीजन एवं वेन्टीलेटर की सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है। आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुये श्री त्यागी द्वारा अब तक की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया। साथ ही जिला चिकित्सालय में संचालित कॉल सेंटर एवं हेल्पडेस्क की भी अद्यतन स्थिति देखी गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक बारंगा सहित विभाग के अन्य चिकित्सक एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।