जिले में कोरोना वायरस संक्रमण (कोविड-19) की रोकथाम एवं बचाव हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह गठित किया गया है। इस समूह में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह अधीक्षक जिला चिकित्सालय, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण को शामिल किया गया है।
समूह द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न आपात स्थिति के नियंत्रण हेतु समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप आकस्मिक कार्य योजना तैयार की जाकर उसके क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह का गठन