दो पहिया चार पहिया वाहनों पर भी सख्ती से रोक
पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा में निकले कोरोना पाजीटिव्ह मामलों को देखते हुए कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने सील की गई जिले की सीमाओं पर अंतर्जिला आवागमन नहीं होने देने के आदेश का अधिक सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं . साथ ही यहाँ स्थापित की गई चौकियों की व्यवस्थाओं को भी अधिक सुदृढ़ किया गया है . उन्होंने कहा है कि जिले के अंदर भी बिना अनुमति दो पहिया अथवा चार पहिया वाहनों का आवागमन भी कड़ाई से रोक जाए .जो भी लाॅक डाउन के दौरान निर्देशों का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी .कलेक्टर श्री राकेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया ने अधीनस्थ अधिकारियों को लाॅक डाउन का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए हैं .
जिले की सीमाओं पर सख्ती - कलेक्टर सीमा पर चौकियों को और अधिक सुदृढ़ किया गया