कलेक्टर श्री राकेश सिंह ने जिले के समस्त राजस्व अधिकारियों, जनपद पंचायत एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों का आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से बारीकी से सर्वेक्षण कराएं। जिले में बाहर से आने वाला कोई भी व्यक्ति सर्वेक्षण से न छूटे एवं उसका आवश्यक रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाए। जहां आवश्यकता हो, वहां बाहर से आने वाले व्यक्तियों को क्वारेंटाइन में रखा जाए। उन्होंने बताया कि जिले में 1500 लोगों को क्वारेंटाइन में रखने की व्यवस्था की गई है। क्वारेंटाइन सेंटरों में भोजन के अलावा अन्य समुचित सुविधाओं के इंतजाम किए गए है। जिले की सीमाओं को चारों तरफ से सील किया गया है।
अपील
कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि उनके परिवार अथवा सम्पर्क में कोई व्यक्ति जिले के बाहर से आता है तो उसकी सूचना देते हुए समाज एवं उसके परिवारजनों के हित में उसका प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराएं। उन्होंने यह भी कहा है कि सभी व्यक्ति स्वास्थ्य कार्यकर्ता की सलाह पर अवश्य अमल करें।
जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों का कराया जा रहा है बारीकी से सर्वे ऐसे व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण करवाना भी जरूरी