कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को आवश्यक सहूलियत उपलब्ध कराने के दृष्टिगत पंचायत राज अधिनियम के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में गठित ग्राम कोष को अभियान चलाकर सुदृढ़ बनाया गया है। जिसके चलते उक्त कोष में अभी तक छ: लाख 33 हजार 114 रूपए की नगद राशि एवं 198.84 क्विंटल अनाज एकत्रित किया जा चुका है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने इस कोष को सुदृढ़ बनाने के लिए सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पंचायत सचिवों व रोजगार सहायकों का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 7 के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम कोष को सुदृढ़ बनाया जाना प्रावधानित है।
जिले में किए गए विशेष प्रयासों के चलते- ग्राम पंचायतों में गठित ग्राम कोष में छ: लाख रूपए से अधिक राशि एवं 198 क्विंटल अनाज जमा