जिले में मनरेगा अंतर्गत प्रारंभ 1684 सामुदायिक एवं व्यक्तिगत कार्यों में 7650 श्रमिक कार्य पर आए


ग्राम पंचायतों में मनरेगा के जल संरक्षण संबंधी कार्य शुरू
जिले में मनरेगा अंतर्गत 20 अप्रैल सोमवार से प्रारंभ 1684 सामुदायिक एवं व्यक्तिगत कार्यों में पहले दिन 7650 श्रमिक कार्य पर आए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के परिप्रेक्ष्य में मनरेगा के जल संरक्षण संबंधी कार्यों को 20 अप्रैल से जिले की ग्राम पंचायतों में प्रारंभ किए जा चुके हैं। श्री त्यागी ने सोमवार को जिले में योजनांतर्गत प्रारंभ कार्यों का निरीक्षण किया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने बताया कि मनरेगा अंतर्गत जिले में जल संरक्षण संरचनाओं के अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने  को वरीयता दी जा रही है। प्रारंभ किए जाने वाले निर्माण कार्यों में कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। समस्त श्रमिकों को मास्क पहनना अनिवार्य है। कार्यस्थल पर सैनिटाइजर के साथ-साथ मनरेगा के प्रोटोकाल अनुरूप समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।  मास्क की उपलब्धता स्व सहायता समूहों के माध्यम से संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
प्रारंभिक दिवसों में प्रति ग्राम पंचायत न्यूनतम 50 श्रमिकों का औसत अनिवार्य रूप से आए, इस बाबत् भी निर्देश जारी किए गए हैं।  श्री त्यागी ने बताया ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि जो प्रवासी श्रमिक बाहर से लौटे हैं, उन्हें कार्य में प्राथमिकता दी जाए। आवश्यक होने पर पात्रता अनुसार नए जॉब कार्ड भी बनाए जा सकते हैं।