जिपं सीईओ ने आश्रय स्थल का निरीक्षण किया


जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी ने शुक्रवार को भारतभारती आवासीय विद्यालय में बनाए गए आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला संकट प्रबंधन समूह के सदस्य श्री मोहन नागर भी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान सीईओ श्री त्यागी ने आश्रय स्थल में ठहरे बालाघाट एवं महाराष्ट्र के लोगों से बातचीत कर उनसे कुशल-क्षेम पूछीं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे। श्री त्यागी ने ग्राम जामठी में संचालित भोजनशाला का भी निरीक्षण किया।