जिपं सीईओ श्री एमएल त्यागी ने ली सहायक यंत्रियों की बैठक


जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एमएल त्यागी द्वारा भारत सरकार की गाइडलाइंस के परिप्रेक्ष्य में जिले के अंतर्गत मनरेगा योजना के तहत जल संरक्षण के कार्यों को प्रारंभ कराने हेतु 17 अप्रैल शुक्रवार को सभी सहायक यंत्रियों की बैठक ली गई।
बैठक में श्री त्यागी द्वारा समस्त सहायक यंत्रियों को निर्देश प्रदान किए गए कि वे ग्राम पंचायतवार जलसंरक्षण के कार्यों को 20 अप्रैल से प्रारंभ कराने हेतु कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि समस्त उपयंत्री अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में जिन कार्यों को शुरू किया जाना है, उनकी तैयारी सुनिश्चित करें। विशेष तौर पर सभी को यह निर्देश दिए गए कि सभी कार्य करने वाले श्रमिक मास्क पहनेंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी सुनिश्चित करेंगे। श्रमिकों हेतु मास्क की व्यवस्था भी की जाएगी। बैठक में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री हसरूद्दीन शेख भी उपस्थित थे।