कलेक्टर-एसपी ने भैंसदेही में कर्फ्यू की स्थिति की जानकारी ली


कलेक्टर श्री राकेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया ने मंगलवार को जिले के भैंसदेही पहुंचकर वहां कर्फ्यू की प्रभावशीलता की स्थिति देखी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां कर्फ्यू पूरा सख्ती के साथ लागू किया जाए। 
कलेक्टर ने बताया कि यहां पाए गए कोरोना पॉजीटिव्ह मरीज के सम्पर्क में आए सात लोगों के सेम्पल ले लिए गए हैं एवं उनको क्वारेंटाइन में रखा गया है, सम्पर्क में आए अन्य लोगों के सेम्पल भी लिए जा रहे हैं। इस दौरान कलेक्टर ने कर्फ्यू प्रभावित क्षेत्र में की गई आवश्यक व्यवस्थाओं की भी अधिकारियों से जानकारी ली।