कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की


कलेक्टर श्री राकेश सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत श्री एमएल त्यागी ने गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में विशेष कोरोना वार्ड निर्माण की तैयारियों, अस्पतालों में दवाइयों एवं अन्य आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता की जानकारी ली। साथ ही चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत जिले में समस्त स्वास्थ्य सेवाएं चुस्त-दुरुस्त रखी जाएं।